प्रांतीय वॉच

कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज आज लेंगे बीजेपी की सदस्यता, बड़ी संख्या में सम​र्थकों के साथ होंगे शामिल

Share this

अंबिकापुर। टिकट कटने से नाराज सामरी के कांग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में कार्यक्रम आयोजित है। दोपहर 12 से 2 बजे के बीच कार्यक्रम में वे बीजेपी की सदस्यता लेंगे।

बता दें कि सरगुजा संभाग में इस बार कांग्रेस ने कई सीटिंग विधायकों की टिकट काट दी है। जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े शामिल हैं।

इनमें से बृहस्पत सिंह और सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने बगावत का झंड़ा बुलंद कर दिया है। बता दें कि इन सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *