सिरगिट्टी। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस को दिनांक 25.10.2023 को मुखबिर के जरिये मोबाईल से सूचना मिली कि इन्द्रपुरी तिफरा के पास एक व्यक्ति हाथ मे धारदार लोहे का गडासेनुमा चाकू रखकर मुख्यमार्ग मे आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम से इन्द्रपुरी तिफरा के पास पहुॅचकर घेराबंदी किया गया जहाॅ एक व्यक्ति अपने हाथ मे धारदार लोहे का गडासेनुमा चाकू रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे लोगो की सहायता से पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण रजक पिता मंगलू राम रजक उम्र 33 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी शिव मंदिर के पास तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का गडासेनुमा चाकू जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को दे दी गयी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि शैलेन्द्र सिंह आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं केशव मार्को की अहम भूमिका रही।