Entertainment

धंधा रहा मंदा : नहीं चला टाइगर और कृति का जादू..फिल्म ‘गणपत’ पहले ही दिन ढ़ेर, जानें पहले दिन का कलेक्शन

Share this

विकास बहल निर्देशित फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म गणपत  को लेकर रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिल रहा था. लेकिन गणपत की रिलीज के बाद मामला बहुत ही ठंडापड़ गया है

टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन (Kriti ) और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गणपत का फिल्मी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गणपत की रिलीज से पहले तो यह भी कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा सकती है. लेकिन फैंस से लेकर मेकर्स तक की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गणपत फिल्म टाइगर श्रॉफ (Tiger Films) के करियर की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई

200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म!
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ विकास बहल डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसमें कृति सेनन, अमिताभ बच्चन, एली अवराम, रहमान, जमील खान, गिरीश कुलकर्णी, श्रुति मेनन, ज़ियाद बकरी और रॉब हॉरोक्स भी नजर आएंगे. खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग में करीब 100 दिन लगे हैं. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 3,000 से ज्यादा VFX शॉट्स हैं. है

थलापति विजय (Thalapathy Vijay Movie) की फिल्म लियो ने दूसरे दिन भी मोटी कमाई की है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्टस के अनुसार, लियो ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन की कमाई के बाद लियो (Leo) का टोटल कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार हो गया है।

Ganapath Movie से उम्मीद थी ये पहले दिन बेहतरीन कलेक्शन करेगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्टड के मुताबिक फिल्म पहले दिन चार करोड़ के आसपास का कलेक्शन रहा । फिल्म की शुरुआत स्लो है। लेकिन वीकेंड पर फिल्म अछा प्रदर्शन कर सकती है। गणपत को विकास बहल द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *