कवर्धा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कवर्धा विधानसभा (क्षेत्र क्रमांक 72) से मोहम्मद अकबर ने मंगलवार को विधानसभा सदस्य के लिए नामांकन (नाम-निर्देशन) फार्म प्रस्तुत किया। उन्होने यह नामांकन फार्म कवर्धा रिटर्निग आफिसर के कक्ष में प्रस्तुत किया। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से आज पहला नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुआ है। इस अवसर पर उनके चार प्रस्थापक उपस्थित थे।