एस. एन. भगत बने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ-बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ एच डी महंत
भटगांव– छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर के आदेश नवा रायपुर अटल नगर दिनांक06 अक्टूबर 2023 क्रमांक एफ 2-46/2023/20 तीन राज्य शासन के आदेशानुसार एस. एन. भगत प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया बरमकेला जिला-रायगढ़ को आज प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ बनाया गया है श्री भगत सर जी की नवीन पदस्थापना पर ऐस एन साहू बी ई ओ बिलाईगढ़ नेतराम रात्रे बी आर सी बिलाईगढ़ पंकज दुबे प्रधान पाठक संजीव राजेत्री ब्लॉक नोडल बालवाड़ी शिक्षक योगेश डड़सेना आदि ने बधाई दी।