रतनपुर

रतनपुर नगर पालिका के सभी वार्डों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Share this

रतनपुर नगर पालिका के सभी वार्डों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर.….स्वच्छता ही सेवा: एक तारीख- एक घंटा अभियान अंतर्गत आज नगर पालिक रतनपुर के सभी 15 वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया इस स्वच्छता अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं आज महामाया परिसर में भी नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एच डी रात्रे, अभियंता गणेश नामदेव, विजय बिसेन, अजीत ठाकुर, एवं महामाया मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सदस्य एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी व सभी वार्डवासी मिलकर इस अभियान में हिस्सा लिए और सभी ने अपने-अपने वार्डों में एक घंटे तक श्रमदान कर नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया,

वही लखनी देवी मंदिर में भूपचंद शुक्ला, मुकेश मालवी और मोहल्ले वासी नगर पालिका के कर्मचारीयों ने स्वच्छता अभियान चलाया, वार्ड नं 2 में थाना परिसर में श्रमदान किया गया वार्ड 2 पार्षद नीतू सिंह क्षत्री, दामोदर सिंह सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, आमजन और अधिकारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर कचरों की सफाई की। पार्षद नीतू सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कल 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जयंती है।उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थीं सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देना चाहिए,
दामोदर सिंह क्षत्री ने बताया कि नगर पालिका के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रतनपुर के सभी वार्डों में भी स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान कर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ ने सभी आमनागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वस्थ रहने के लिए अपने आसपास को साफ सुथरा रखे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *