राष्ट्रीय अर्बन गेम्स के लिए बस्तर संभाग के खिलाड़ियों के साथ छत्तीसगढ़ की टीम पहुंची जम्मू
बिलासपुर/यू मुरली राव -जम्मू में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अर्बन गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले के साथ पूरी छत्तीसगढ़ की टीम जम्मू पहुंच गए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू के जम्मू विश्वविद्यालय में दिनांक 29/09/2023 सितम्बर से 01/10/2023 अक्टूबर तक आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में बस्तर से कुल 13 खिलाड़ी हैं और छत्तीसगढ़ से कुल 26 खिलाड़ियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय रेफरी कोच और वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद के नेतृत्व में टीम रवाना हुए हैं। जिसमें दंतेवाड़ा जिले से 12 खिलाड़ी , पूजा नेताम, मिनाक्षी दुग्गा, त्रिशिका नेगी, गरिमा साहू, साक्षी मंडावी, पुष्पा नायक, निरंजली सोनी, आनंद ठाकुर, साहिल रात्रे, मनकू मरकाम, संदीप साह, दीपक यादव, और जगदलपुर जिले से, भावना निषाद, यह सभी खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन एशियन गेम्स में होगा l वही संदीप शाह दंतेवाड़ा जिले के बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी है नेपाल और थाईलैंड इंटरनेशनल में भी गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है इस प्रतियोगिता में हमारे बस्तर के सांसद एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मनानिय श्री दीपक बैज जी का विशेष योगदान सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है श्री विमल सलाम जी का भी विशेष योगदान रहा है। सममिलित हो रहे इन सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी शेक वसीम जी, राहुल महाजन, पुरूषोत्तम चन्द्र बेहरा पार्षद
गुरुगोविंद सिंह वार्ड क्र.29 रायपुर नगर निगम , डीईओ प्रमोद ठाकुर , एससी आनंद सिंह नरेंद्र सर, खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव , गौतम गहिर सुनीता गोस्वामी , राम चन्द्र साह, संगीता साह संदीप स्वाराज , सोनू शर्मा ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।