सीएम भूपेश के बयान पर नारायण चंदेल ने कहा कि हल्का व्यक्ति इस तरह की बात कह सकता है!
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद हो चुका है। वहीं नेताओं को आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चालू हो गया है। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने माता के निधन पर सर नहीं मुड़ाया। हेमंत बिस्वा सरमा मोदी का मुंडन कराएं। उनके इस बयान से प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश जैसा हल्का व्यक्ति ही इस तरह का बात कर सकता है। मुख्यमंत्री को पारिवारिक व्यक्तिगत टिप्पणी से बचना चाहिए, भूपेश बघेल ने जो हल्की बात कही है उसकी कठोर निंदा करता हूं।