रायपुर वॉच

दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं जयर्वधन बिस्सा संयोजक कांग्रेस के द्वारा भ्रमिक एवं झूठी जानकारी फैलाने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सिविल लाइन थाना रायपुर में की गई शिकायत

Share this

 

दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं जयर्वधन बिस्सा संयोजक कांग्रेस के द्वारा भ्रमिक एवं झूठी जानकारी फैलाने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सिविल लाइन थाना रायपुर में की गई शिकायत

रायपुर। भुवन लाल साहू विधि प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा रायपुर के सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत की गई है कि “दिनांक 14/09/2023 समय 10:17 शाम ट्रविटर INC chhattisgash पर यह लिखकर प्रचारित कि गया था कि “देश के प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गये” कि छत्तीसगढ़ मे G-20 की बैठक कब हो गई तथा PMO India जनता को बताए ऐसा कब हुआ ? यह कथन किया गया, तथा PIB Factcheck जो की ट्विटर कि फर्जी पोस्ट को उजागर करता है उसने उक्त पोस्ट को फर्जी पोस्ट करार किया है तथा उक्त बैठक दिनांक 25/02/2023 को आई आई एम नया रायपुर छ.ग. में आयोजीत किया गया था तथा उक्त बैठक मे श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी, केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

उक्त मामले मे उचित जांच कर भ्रमपूर्ण मैसेज फैलाने वाले व्यक्ति पर IT act कि धाराओ एवं भारतीय दंण्डसहिता कि अन्य धाराआ में कार्यवाही करे।”

उक्त शिकायत करने के दौरान मोहनलाल साहू के साथ अन्य भाजपा के जिला पदाधिकारी मौजूद रहे, भाजपाइयों ने कहाँ कि दोषि व्यक्तियो पर जिसने गलत पोस्ट ट्विटर के माध्यम से किया है के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जाए

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *