प्रांतीय वॉच

Ganesh Chaturthi 2023 : आज विराजेंगे बप्पा, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि …

Ganesh Chaturthi 2023 : आज से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरु हो गया है और आज 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक पूरे श्रद्धा भाव और विधि-विधान से बप्पा की पूजा की जाएगी। पैराणिक मान्यता है इस दिन गणपति का प्राकट्य हुआ था। इसलिए इस दिन को भक्त पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

Ganesh Chaturthi 2023 गणेश चतुर्थी 2023 शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस साल, गणेश चतुर्थी 19 सितंबर यानी आज मनाई जा रही है और गणेश विसर्जन 10 दिन बाद यानी 28 सितंबर, बृहस्पतिवार को होगा। चतुर्थी तिथि की 19 सितंबर यानी आज दिन में 1 बजकर 43 मिनट तक है।

Ganesh Chaturthi 2023 गणेश चतुर्थी 2023 स्थापना मुहूर्त

पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन दोपहर के समय हुआ था। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर का समय गणपति की स्थापना और पूजा के लिए सबसे शुभ माना गया है। पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर 2023 को गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11.01 बजे से दोपहर 01.28 बजे तक का है।

गणपति जी की पूजा कैसे करेँ

अपना घर साफ़ करें और स्नान करें। ताजे कपड़े पहनें और पूजा के लिए तैयार हो जाएं।
नारियल या केले के पत्तों से गणेश मंडप तैयार करें। इसे सजाने के लिए आप आम के पत्तों और फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ लोग इसे अशोक वृक्ष की पत्तियों से सजाते हैं।
भगवान गणेश की मूर्ति के पास पानी और चावल से भरा एक बर्तन स्थापित किया जाता है।
अब ‘ओम गणेशाय नम:’ कहते हुए भगवान गणेश की मूर्ति रखें।
भगवान गणेश के 108 नामों का जाप करके या सरल गणेश मंत्रों का जाप करके पूजा शुरू करें।
दीया जलाएं और विशेष रूप से गणेश या गणेश आरती को समर्पित भजन गाकर भगवान की आरती करें ।
गणेश जी को विशेष व्यंजनों और फलों का नैवैद्य चढ़ाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *