बिलासपुर

नगर के संजय अनंत एक्ट्रेस भाग्यश्री से हुए सम्मानित

Share this

नगर के संजय अनंत एक्ट्रेस भाग्यश्री से हुए सम्मानित

 सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। जयपुर मे हज़ारो दर्शकों की उपस्थिति मे संपन्न भव्य कार्यक्रम मे लेखक, फ़िल्म ‌समीक्षक ब्लॉगर व द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट संजय अनंत को वर्ष 2023 का इंडो एशिया लीडरशिप अवार्ड एक्ट्रेस भाग्य श्री के हाथों प्रदान किया गया। यह आयोजन जयपुर के विश्व प्रसिद्ध आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मुख्य कैंपस में सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ फ़िल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष व द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रमुख योगेश अग्रवाल ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव पूर्ण उपलब्धि बताया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सेकेट्री व नगर के प्रतिष्ठित डॉ अविजीत रायजादा ने इसे सभी रचनात्मक गतिविधि से जुड़े नगर के जनो के लिए आनंद का विषय बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्व रामगोपाल तिवारी जी के पौत्र अपूर्व तिवारी ने संजय को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साहित्य, रंगमंच व फ़िल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओ के प्रमुख जनो ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि माना है और संजय जी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉ भारती भट्टाचार्य, डॉ मनीष बुधिया, संजय रजक, प्रफुल्ल सिन्हा, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने इस उपलब्धि के लिए संजय जी को बधाई दी है


इस विषय पर जानकारी देते हुए संजय अनंत ने बताया कि भाग्यश्री के साथ कल की शाम यादगार थी । भाग्य श्री के साथ बिताए कुछ पल निश्चित ही यादगार बन गए। बड़ी नाम एक्ट्रेस होने के बाद भी सहज सरल.. डाउन टू अर्थ हैं। संजय अनंत ने सम्मान ग्रहण करने के बाद भाग्यश्री से कहा कि वो एक लेखक हैं, आप को अपनी कहानी संग्रह भेंट करना चाहते है, उन्होंने सहज स्वीकार किया और अपने सहायक को इशारा कर बुलाया और उसे दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *