रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा हिंदी दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन संपन्न
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके तहत विभिन्न स्कूलों के मेघावी छात्र छात्राओं व नगर का गौरव बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया।
रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा महामाया भागवत मंच में आयोजित इस कार्यक्रम का यह दूसरा वर्ष था जहां पर रतनपुर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रेणु जोगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता न.पा.अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, विजय केसरवानी, जीवन मिश्रा,वादिर खान मौजूद रहे
अतिथियों के द्वारा महामाया की तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने सभी अतिथियों को स सम्मान फूलमाला व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया इस बीच मुख्य अतिथि विधायक रेणु योगी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए हिंदी दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम और इस सफल आयोजन के लिए प्रेस क्लब की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी
इसके पश्चात नगर के मेधावी छात्र-छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले विभूतियों के सम्मान का सिलसिला शुरू हुआ ,जिसमें शा.कन्या उ.मा.विद्यालय की कक्षा 10 वीं में 96.33% अंक प्राप्त करने वाली शा.कन्या उ. मा.विद्यालय की छात्रा पल्लवी रजक जिन्होंने टॉप टेन से मात्र 3 अंक से चूक गई थी , फिर भी जिले में अग्रणी स्थान हासिल कर नगर का गौरव बढ़ाया। जिन्हें प्रेस क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र ,शील्ड व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, इसके अलावा नगर के विभिन्न स्कूलों में 10 वीं व 12वीं में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया गया
वहीं विभिन्न क्षेत्रों में जैसे शिक्षा के क्षेत्र में शिवकुमार छत्रवाणी,शारदा राजपूत कला साहित्य के क्षेत्र में राजेंद्र कुमार वर्मा, रामेश्वर सोनी,खेल प्रोत्साहन में राजेंद्र जगत, वही चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टर विजय चंदेल तथा उन्नत किसान मुख्तार खान,पुलिस विभाग में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कृष्ण मार्को, नगर का गौरव सम्मान प्रतिष्ठित व्यवसायी मुन्ना तम्बोली के सुपुत्र अभिषेक तंबोली जिनका डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन होने पर प्रेस क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया,व चंद्रयान अभियान का हिस्सा बनकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक विनोद गुप्ता को भी इस मंच पर सम्मान किया गया। इसके अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा नगर के पत्रकारों के हित मे पत्रकार कालोनी के लिए भूमि आबंटित करने न.पा.परिषद में प्रस्ताव लाकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही गई, जिसमे उनके द्वारा आगे भरपूर सहयोग करने की बात कही गई।ं
वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष सोनी ने इस आयोजन के बारे मे बताया कि नगर के प्रतिभा सम्मान समारोह का यह द्वितीय वर्ष था यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा,हम अपने प्रेस क्लब के द्वारा नगर के होनहार व मेघावी छात्र छात्राओं के हौसले बुलंद करने के लिए इस मंच के द्वारा उनका उत्साह वर्धन करते हैं
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को इस मंच के द्वारा निखारने व सामने काम किया जाता है इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों का मेल मिला भी होता है उसमें तुलनात्मक दृष्टिकोण से और बेहतर करने की इच्छा जागृत होती है
इसके अलावा विविध क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर नगर का गौरव बढ़ाने में जिनकी विशेष भूमिका रही है उन्हें भी इस मंच के द्वारा सम्मानित किया जाता है और आने वाले समय मे प्रेस क्लब द्वारा जनहित व सामाजिक उत्थान के दिशा में और भी अनेक ऐसे कार्य किये जायेंगे जिससे लोगों को सकारात्मक लाभ हो सके
इस कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश श्रीवास्तव ने किया वही अभार प्रदर्शन प्रेस क्लब के सचिव वासितअली ने किया
प्रेस क्लब के सभी साथी एवं गणमान्य नागरिकों के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे