देश दुनिया वॉच

अग्रवाल समाज पिथौरा का चुनाव संम्पन्न,अनूप अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष शेलेन्द्र अग्रवाल ने 02 एकड़ भूमि समाज को दान देने का एलान किया

Share this

 

अग्रवाल समाज पिथौरा का चुनाव संम्पन्न,अनूप अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए

उपाध्यक्ष शेलेन्द्र अग्रवाल ने 02 एकड़ भूमि समाज को दान देने का एलान किया

पिथौरा/स्वप्निल तिवारी –अग्रवाल समाज पिथौरा का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से श्री अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुआ ।जिसमे अध्यक्ष पद के लिए व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने जीत हासिल की, वंही उपाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र अग्रवाल (मेडिकल) सचिव पद पर बजरंग अग्रवाल (वकील),तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल (राजू ) एवम सहसचिव पद पर अनिल अग्रवाल (टुकटुक) निर्वाचित हुए।

निर्वाचन पश्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने सभी समाजजनों व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुवे कहा की आप सब के स्नेह व आशीर्वाद का नतीजा है की आज सामज के इस महत्वपूर्व पद पर हम पहुँचे है।आप् सब ने जिस आसा व उम्मीद के साथ हमे ये जिम्मेदारी सौपी है हम उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।हमारी पूरी टिम सामज की एकता व समाज के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे।

सभी विजयी प्रत्याशियों को भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने पुष्पाहार पहना कर शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया। अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी अनूप अग्रवाल का उनके समर्थकों एवम इष्ट मित्रो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने समाज को नया भवन बनाने 2 एकड़ बेशकीमती जमीन दान में देने की घोषणा की है। जिसकी सराहना अग्रवाल समाज सहित सर्वत्र हो रही है।

नवनिर्वाचित सचिव बजरंग अग्रवाल ने बताया कि सभी नव
निर्वाचित सदस्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को साथ लेकर काम करेगी तथा दान में प्राप्त भूमि पर एक सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जावेगा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *