राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग के बगल में संचालित मदिरा दुकान के वजह से अप्रिय घटना घटने की बने रहती है आशंका
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने मदिरा दुकान संचालित है जिसका खामियाजा आए दिन यहां से गुजरने वाले आम जनता और यात्रियों को झेलना पड़ता है। यह दुकान मैन रोड में स्थापित है। शराबियों को ना पुलिस प्रशासन, ना ही आबकारी विभाग का भय है। रेलवे स्टेशन के समीप दारू दुकान वह भी मेन रोड के ऊपर.… होना समझ से परे है जहा पर लोगों की आवाजाही निरंतर बनी हुई रहती है। आज रात एक युवक नशे में धुत मुख्य सड़क में डिवाइडर पर लघुशंका कर रहा था वही वहाँ से गुजरते वाहन लगातार हॉर्न बजा रहे थे ,वह युवक फिर भी सामने से नहीं हटा, यह नजारा किसी ने वीडियो में कैद कर लिया
, प्रतिदिन आने जाने वाले यात्री,महिला, छात्रों को भी कभी-कभी शराबियों के व्यवहार से उत्पन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे जगह पर मदिरा दुकान होना ही नही चाहिए था। प्रशासन द्वारा शीघ्र पहल करते हुए आबकारी विभाग को संज्ञान लेते हुए मदिरा दुकान को किसी अन्य जगह स्थानांतरित कर देना चाहिए।