बिलासपुर

आगामी चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान कोनी पुलिस द्वारा कार से जप्त किए गए 7लख 50000 रुपए नगद

Share this

आगामी चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान कोनी पुलिस द्वारा कर से जप्त किए गए 7लख 50000 रुपए नगद

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर ”वाहन चेकिंग अभियान“ चलाया जा रहा है, इसी सिलसिले में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक पौरूष पुर्रे के नेतृत्व में थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । वाहन चेंकिग के दौरान वाहन मारूति सेलेरियो मे 7.50 लाख रूपये नगद राशि का रखा होना पाया गया, वाहन चालक के द्वारा गोलमोल जवाब देने पर उक्त रकम को धारा 102 के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *