कोरबा

PCC सेक्रेटरी विकास सिंह पुलिस गिरफ्त में , दर्ज है कई आपराधिक मामले …

Share this

PCC सेक्रेटरी विकास सिंह पुलिस गिरफ्त में , दर्ज है कई आपराधिक मामले …

कोरबा/कृष्णा राठौर – छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिले के सीमांत क्षेत्र से उन्हें पकड़ा गया है। बता दें कि विकास सिंह के विरुद्ध दीपका थाना में अपराध क्रमांक 75/ 2020 पर धारा 354 क(1)(2),354 घ, 506, 509 भादवि तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3,2,5 क, के तहत अपराध दर्ज है। विकास सिंह के द्वारा विशेष न्यायालय(एक्ट्रोसिटी),कोरबा में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन अपने अधिवक्ता के जरिये प्रस्तुत किया गया था जो दो दिन पहले विशेष न्यायाधीश(एक्ट्रोसिटी) डीएल कटकवार के द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही विकास सिंह की गिरफ्तारी के आसार बढ़ गए थे। सूचनाओं के आधार पर विकास को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के उपरांत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि विकास सिंह कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के काफी करीबी लोगों में शामिल हैं। विकास सिंह पर अलग-अलग थानों में कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है। विकास सिंह की गिरफ्तारी से कांग्रेस खेमे में काफी खलबली मच गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *