विधानसभा 2023 में भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम की होगी जीत- नीलकंठ मुंडा
बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा में,भाजपा के झारखंड से आए विधायक ने,रामानुजगंज विधान सभा का किया सर्वे, कांग्रेस विधायक के द्वारा किसानों के साथ वादा खिलाफी किए जाने तथा क्षेत्र में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप।
बलरामपुर/ आफताब आलम– बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ “विजय संकल्प अभियान” निमित विधानसभा रामानुजगंज-07 हेतु आए प्रवासी विधायक, झारखंड के खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री नीलकंठ मुंडा ने 09 दिवसीय क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय विश्राम गृह ज़िला मुख्यालय बलरामपुर में,प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की, कांग्रेस सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी की है, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किस्त, किस्त कर किसानों को पैसा दे रही है, जिससे क्षेत्र के किसान खुश नहीं है, रामानुजगंज विधानसभा के विधायक के द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किया गया है, द्वेष पूर्ण भावना से,निर्दोष लोगों को मुकदमा में फसाया गया है, इस बार रामानुजगंज विधानसभा के जनता विधायक प्रत्याशी भाजपा रामविचार नेताम को भारी बहुमत से जिताएगी, मैंने विधानसभा रामानुजगंज बलरामपुर का दौरा कर इस विधानसभा के ग्रामीणों से रूबरू हुआ, तो पता चला कि वर्तमान विधायक से विधानसभा के लोग खुश नहीं है, लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामविचार नेता भारी मतों से इस क्षेत्र में चुनाव जीत रहे हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, दीनानाथ यादव, ओम प्रकाश सोनी, कृष्ण गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, जितेंद्र श्रीवास्तव,अमित गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।