प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर की सहमति से कुसमी ब्लॉक के अध्यक्ष बने अमित उर्फ भोलू सिंह ।
कुसमी(फिरदौस आलम) आज प्रेस ऑफ़ काउंसिल ऑफ बलरामपुर के सभी वरिष्ठ संरक्षक एवम जिलाध्यक्ष की सहमति से सामरी रेस्ट हाउस में प्रेस क्लब के जिला संरक्षक राकेश भारती की अध्यक्षता एवम जिला उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता की उपस्थिति में प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर के तहत कुसमी ब्लॉक में सामरी में बैठक आहूत की गई , जिसमे कुसमी , सामरी , एवम चांदो के पत्रकार साथीगण उपस्थित हुए, कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर नारियल , पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , जिसमे सभी पत्रकार साथी अपनी अपनी राय सलाह ब्यक्त किए , जिसके तहत कुसमी ब्लॉक में संरक्षक के रूप में मो निजाम अली , हरिश मिश्रा, राकेश भारती सहित विकास मंडल चांदो के नाम पर सहमति जताते हुए कुसमी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित सिंह उर्फ भोलू का नाम सर्व सम्मति से प्रस्तावित किया गया वही कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चंद्रदिप यादव सह उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष फिरदोश आलम , ओम तिवारी चांदो , सुनील चेरवा ,को मनोनीत करते हुए ब्लॉक कोषाध्यक्ष यूसुफ अंसारी सामरी , सचिव मो इरशाद ,सह सचिव अध्यक्षता में एवम की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ..जिले के संरक्षक राकेश भारती और जिला उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन हुआ और सभी की सर्व सहमति से ब्लॉक इकाई का विस्तार किया गया ।
जिसमें ब्लाक संरक्षक में राकेश भारती,हरीश मिश्रा, नेजाम अली, बिकास मंडल, ब्लाक अध्यक्ष अमित सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष फिरदोश आलम , चन्द्रदीप यादव (कार्यकारिणी अध्यक्ष )ओम तिवारी,सुनील चेरवा,सचिव इरसाद आलम,कोषाध्यक्ष युसूफ खान, सह सचिव परबेज खान , खान,ब्लॉक प्रवक्ता मो खालिद, विक्रम गुप्ता,ब्लॉक प्रवक्ता प्रमुख सलाहकार सन्तोष प्रसाद गुप्ता , मीडियम प्रभारी विशाल गुप्ता,सह मीडिया प्रभारी, अमर दयाल यादव , सहित , कार्यकारिणी सदस्य विवेक सिंह , सददाम खान,सादाब खान,सुहेल आलम,विवेक यादव, को बनाया गया , सभी नव निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में प्रेस संगठन को मजबूत बनाने की बात कही गई , जिसपर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा संगठन के नियमानुसार कार्य करने की बात कहते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही गई , साथ ही प्रेस के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दिखाकर समाज के प्रति कार्य करने की बात कही गई ,
आज के इस प्रेस क्लब की बैठक में कुसमी सामरी सहित चांदो क्षेत्र के गण्यमान्य पत्रकार साथी उपस्थित होकर प्रेस क्लब के इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए ।