क्राइम वॉच

आदतन अपराधी ने युवक पर ताना कट्टा, अपनी दबंगई का खुद बनवाया वीडियो

आदतन अपराधी ने युवक पर ताना कट्टा, अपनी दबंगई का खुद बनवाया वीडियो….

रायपुर। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो सोमवार की सुबह महादेव घाट के पास का है, डीडी नगर का पुराना बदमाश प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचा उम्र 20 वर्ष अपने हाथ में देसी कट्टा पकड़ा हुआ है और राजा नाम के एक युवक को धमका रहा है। पहले उसने युवक से गालीगलौज करते हुए उसकी तरफ कट्टा तान दी। बदमाश ने कहा कि ‘तू मुंह छिपा रहा है, अपनी शक्ल दिखा, वरना गोली मार दूंगा।’ कुछ देर बाद वो कट्टा अपनी कमर में फंसाते हुए कहता है कि बदमाशी करते हुए मेरा बचपन गुजर गया, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन, कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा। फिर आरोपी गालीगलौज करते हुए वहां से चला जाता है अपनी दबंगई का यह वीडियो आरोपी ने खुद अपने दोस्त से बनवाया है। इस मामले में डीडी नगर थाना टीआई अविनाश सिंह ने कहा कि वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक पुराना बदमाश है, जो पहले भी हत्या के प्रयास में जेल की सजा काट चुका है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और 2 किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। देखें वीडियो👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *