रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश में राजनिति गरमाई हुई है। इसी बीच खबर मिल रही है कि विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कहा जा रहा है प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 4 अक्टूबर के बाद लग सकती है। इसके मद्देनजर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसी हिसाब से तैयारी शुरू की है।
इस तारीख से लग सकती है आचार संहिता, नवंबर में चुनाव की तैयारी!
