तुमगांव । सत्याग्रही किसानों ने भारत सरकार के भूमि को बचाया और साथ ही आंदोलनकारी किसानों की बात सही निकली किसान हेमसागर पटेल का भूमि खसरा नंबर 1103/1की भूमि को,सिंचाई विभाग की भूमि,जैसा ही बाउंड्री के अंदर कब्जा कर लिया आज विशेष टीम ने सत्याग्रही किसानों को लेकर करणी कृपा प्रायवेट लिमिटेड उद्योग के अंदर नाप जोक कर भूमि दिलाने का कार्य प्रारंभ किया।किसानों ने लगाए नारे।छत्तीसगढ़िया किसान,आदिवासी किसान,महिला किसान शामिल हैं।राज्य आंदोलन कारी प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे जिंदाबाद के लगे नारे.