कुसमी

एसडीओपी रितेश चौधरी के निर्देश पर, गुमशुदा महिला को खोजने में कुसमी पुलिस ने सफलता हासिल की।

एसडीओपी रितेश चौधरी के निर्देश पर, गुमशुदा महिला को खोजने में कुसमी पुलिस ने सफलता हासिल की।

पति हबील लकड़ा ने अपनी पत्नी सुभद्रा लकड़ा के साथ 10 माह के बेटे अंकुश लकरा का लापता होने की सूचना थाने में दी थी,जिस शिकायत पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी ने, टीम गठित कर गुमशुदा महिला की तलाश कराई, जिसे ढूंढने में कुसमी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

कुसमी/ (फिरदौस आलम) जिले के पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को महिला सम्बन्धी अपराध शिकायत एवं गुम इंसान के संबंध में तत्परता से कार्यवाही, करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना कोरंधा में प्रार्थी हबिल लकड़ा पिता सैहुन लकड़ा उम्र 27 वर्ष निवासी धनेशपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी पत्नी सुभद्रा लकड़ा इसके 10 माह के बेटे अंकुश लकरा के साथ लापता हो गई है।
मामले में पर थाना प्रभारी कोरंधा देवेंद्र सिंह टेकाम ने गुम इंसान कायम कर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को प्रकरण से अवगत कराया, सरहदी इलाके से एक आदिवासी युवती के लापता होने के संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने प्र. आर. अमोल कश्यप, आर शंकर सोनी, म आर रतनी टोप्पो की टीम गठित कर गुमशुदा महिला ने रिश्तेदारों परिचितों के यहां पूछताछ कर पतासाजी करने हेतु, निर्देशित किया था, जो उप टीम ने तत्परता से कार्यवाही कर दिनांक 10 जून 2023 को लापता महिला सुभद्रा लकरा एवं उसके 10 माह के बेटे अंकुश लकरा को दस्तयबी करने में सफलता प्राप्त हुई है।


गुम महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरा पति मुझसे वाद-विवाद करता था, जो मुझे बेहद खराब लगा इसलिए मैं उसे छोड़कर अपने बच्चों के साथ कहीं और रहना चाहती हूं, बताई मामले की संवेदनशीलता एवं पारिवारिक विवाद को देखते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने गुम महिला सुभद्रा उसके पति हबिल एवं उनके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराया जो परिजनों के समझाने बुझाने पर पति हबील लकड़ा ने अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए उसे भविष्य में किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करूंगा उसे अच्छे से रखूंगा, कहकर अपना लिया इस प्रकार पुलिस की समझदारी से एक पारिवारिक विवाद को सहजता से सुलझा कर गुम इंसान दस्तयाब करने में सफलता मिली है।
एसडीओपी कुसमी ने दोनों पति-पत्नी को मिठाई खिलाकर अच्छे से दांपत्य जीवन जीने का हिदायत देकर रुखसत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *