रायपुर। भजन गायक हंसराज रघुवंशी राजधानी वासियों को शिव जी की भक्ति में डुबोने 11 जून को रायपुर आएंगे। वे शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। लाइव म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन शाम आठ बजे से इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में होगा।
आयोजक प्रगति पांडे ने बताया कि इस दिन और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह शिव मंदिर में रुद्राभिषेक और शाम को राक अंदाज में भक्ति गीतों का जादू बिखेरकर दर्शकों को झूमने पर विवश करने वाले बाबा हंसराज रघुवंशी शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में हिस्सा लेने के लिए टिकिट की शुरुआती कीमत 499 रुपये है। सिल्वर 999 और गोल्ड 1499 रुपये है। पास के लिये 78800-71420, 79997-13127 पर संपर्क कर सकते हैं।