पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन हड़ताल को डॉक्टर हेमचंद्र जांगड़े ने दिया अपना नैतिक समर्थन । लबरी-झूठी सरकार के कानो में जूं तक नही रेंग रहा- डॉ जांगडे।
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ एच डी महंत
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय में राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन हड़ताल में डॉक्टर हेमचंद्र जांगड़े पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग छत्तीसगढ़ व वरिष्ठ भाजपा नेता विधानसभा बिलाईगढ़ आज 8 जून को जिला मुख्यालय में हड़ताल परिसर में पहुंचकर अपना नैतिक समर्थन दिया साथ ही डॉ जांगडे पहुंचने पर पटवारी संघ ने स्वागत किया।
तत्पश्चात उद्बोधन हेतु आमंत्रित पर अपने उद्बोधन में भूपेश सरकार की जन विरोधी कर्मचारी विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की, कहा ये सरकार तानाशाही हो गई है। विगत पच्चीस दिनों से चली आ रही हड़ताल को अभी तक चर्चा तक के लायक कांग्रेस सरकार ने नही समझा। जबकि उनकी सभी मांगे जायज है पूर्व में कुछ मांगो को सरकार ने पूरा करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक वह कागजों में ही अटका पड़ा है पटवारियों की हड़ताल की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है।