प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का पंडरिया विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के संबंध में जनसंपर्क एवम् संवाद कार्यक्रम संपन्न।
पंडरिया / मनोज शर्मा– प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी ने दो दिनों तक पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का सघन जनसम्पर्क किया और लोगों से संवाद किए, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा योजनाओं के सम्बन्ध मे फीडबैक लिये।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री तिवारी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूती की दिशा मे भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे मे भी जनसंवाद किये। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहिन मजदूर न्याय योजन, लघु वनोपज संग्रहण योजना से ग्रामीण क्षेत्रों मे आये चमत्कारिक परिवर्तन से हर छत्तीसगढ़िया अभिभूत है, और भूपेश बघेल सरकार के प्रति लोगों मे विश्वास बढ़ा है।
अपने दो दिवसीय जनसम्पर्क व जनसंवाद कार्यक्रम मे श्री तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस के सयुंक्त महामंत्री श्रीमती आरती सुमन, अधिवक्ता मनोहर चंद्राकर, नन्दलाल चंद्राकर, साधेलाल अनंत, होरी सिंगरोल, लक्ष्मण चंद्रवंशी, उमेश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, अर्जुन चंद्रवंशी, दिलदार खान, रामबिलास, रमेश बौद्ध सरपंच धौराबंध, सुरेंद्र चंद्राकर, पालन सिंह बैस, त्रिलोकचंद निर्मलकर, अधिवक्ता धनंजय चंद्राकर, बालेन्द चंद्राकर, रामेश्वर चंद्राकर, देवी चंद्राकर, जीतेन्द्र चंद्राकर, कुमार चंद्राकर, राजू चंद्राकर, श्रीमती प्रीती ठाकुर, मुकेश ठाकुर, राजकुमार कश्यप, चंद्रशेखर चंद्राकर, सलिल चंद्राकर, रमाकांत शुक्ला, विजय शुक्ला, सरपंच ग्राम पंचायत माकरी, भरेवा पूरन, बबला रजक, गोलू सोनवानी, विनोद रजक एवं रघुवीर चौहान से संवाद व मुलाक़ात किये।