खरोरा;– तेज गर्मी के लिए जाने जाने वाले नौतपा गुरुवार से शुरू हो गया है। जो 3 जून तक रहेगा नौतपा के पहले दिन गुरुवार को दोपहर तक धूप खिलने के बाद शाम में आसमान पर बादल छाए रहे।
-अमूमन देखा गया है कि नौतपा के दौरान सूर्य का पारा सातवें आसमान पर होता है । लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ । मई की गर्मी ने झूलसाया और अब नौतपा के बाद जमकर तपा रहा है । बीते 2 दिनों से पारा लगातार चढ़ रहा है । लू लगने से बच्चे और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही हैं । वही दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा देखा जा रहा है।
सेहत पर असर
गर्मी का विपरीत असर सेहत पर भी पड़ रहा है अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। नगर सहित क्षेत्र में जगह-जगह तरल पदार्थ ,ठंडा पेय की मांग बढ़ गई है तालाब सूखने से निस्तार की समस्या गंभीर होती जा रही है । अस्पतालों में लू के साथ सिर दर्द , बुखार ,उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
लू का खतरा
इस सीजन में पड़ रही गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है । गर्म हवा चलने से लू लगने का खतरा भी बढ़ गया है। यही वजह है कि बाइक व पैदल चलने वाले चेहरे पर कपड़ा बांध कर निकल रहे हैं।
नौतपा जितना तपेगा, उतनी अच्छी बारिश
नौतपा में तेज गर्मी रहने पर बारिश अच्छे योग और कम तपन पर बारिश कम की मान्यता है । पंडित चेतन प्रसाद द्विवेदी के अनुसार रोहिणी नक्षत्र जितना ज्यादा तपता है, उतना ही शुभ रहता है। रोहिणी का तपना अच्छी बरसात का संकेत माना गया है। रोहिणी में सूर्य के प्रवेश के बाद पहले 4 दिन अच्छे तपे तो आषाढ़ के महीने में अच्छी बरसात मध्य में अच्छा तपे तो सावन भादो में अच्छी बरसात अगर अंत तक तपे तो चौमासा में अच्छी बरसात का संकेत देता है ।