ननि चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह ने एमसीबी कलेक्टर से चित्ताझोर (पोंडी) के किसानों का केसीसी कार्ड बनाए जाने की मांग की
चिरमिरी (भरत मिश्रा)। नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर ग्राम चित्ताझोर पोंडी के किसानों की केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाए जान की मांग की है। श्री संतोष ने अपने पत्र में उल्लेखित किया कि ग्राम चित्ताझोर पोंडी के किसानों का के.सी.सी. कार्ड विकासखण्ड बैकुण्ठपुर सहकारी समिति छिन्दडांड, जिला- कोरिया में बना हुआ था। उक्त समिति में सभी किसान खाद बीज नगद राशि प्राप्त कर खेती का कार्य करते थे। लेकिन जिला- एम.सी.बी. बनने के बाद चित्ताझोर पोंडी के किसानों का नाम छिन्दडांड समिति से हटाकर नया समिति बरबसपुर कर दिया गया है। जब किसानों द्वारा बरबसपुर की समिति से सम्पर्क किया गया तो बरबसपुर की समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया गया और कहा गया कि यहाँ के.सी.सी. कार्ड नहीं बनेगा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से किसी प्रकार का के.सी.सी. बनाने की स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है, जहां जाना है वहां जाओ इस प्रकार की धमकी को किसान सुनकर काफी चिन्तित है। चूंकि खेती का कार्य शुरू हो चुका है यदि किसानों का के.सी.सी. कार्ड नहीं बन पायेगा तो खाद, बीज, नगद राशि के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान होगा।
श्री संतोष ने एमसीबी कलेक्टर से किसानों की समस्या का समाधान कराने की माँग की है नहीं तो विवश होकर सात दिवस बाद जिला कार्यालय का घेराव, धरना प्रदर्शन करने की बात कही है और कहा है की उक्त घेराव और धरना प्रदर्शन की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।