शेख समीर को कराटे खेल के लिए सदस्य मनोनीत कर राज्य योजना आयोग ने बैठक में किया आमंत्रित
बिलासपुर/राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ की वर्तमान खेल अवसंरचना विषय पर गठित प्रथम बैठक 26/5 को योजना भवन नया रायपुर में आयोजित की गई है जिसमें बिलासपुर जिले के वरिष्ट कराटे मास्टर शेख समीर को आमंत्रित किया गया है।
राज्य योजना आयोग इस बैठक में कराटे खेल के संबंध में शेख समीर से सुझाव रखने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है सुझाव के साथ-साथ कराटे खिलाड़ियों व कराटे प्रेमियों के संबंध में भी अपने सुझाव व विचार रखेंगे।
राज्य योजना आयोग ने विभिन्न खेल पर अपने विचार और सुझाव के लिए प्रदेश में 44 सदस्यों को मनोनीत किया है जिसमें बिलासपुर जिला समेत प्रदेश कराटे खेल के लिए शेख समीर सदस्य मनोनीत किए गए हैं।