
सर्व सुविधायुक्त चिरमिरी सेन समाज सामुदायिक भवन का विधायक डॉ विनय व महापौर श्रीमती कंचन ने किया लोकार्पण
चिरमिरी (भरत मिश्रा)। मंगलवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 40 सोनावनी डोमनहिल में 20.00 लाख लागत (अधोसंरचना मद) से सेन समाज का नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा व समाज के समस्त जनों के साथ सेन समाज के संत शिरोमणि सेन महराज व ईष्ट देव की विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन का लोकार्पण किया गया ।
तत्पश्चात समाज के लोगों ने सभी अतिथियों का साल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय ने कहा कि सेन समाज दूसरे समाज की सेवा करते है औऱ अपना जीवन अर्पण कर देते है, सेन समाज प्रत्येक समाज के सुख, दुःख में सम्मिलित होकर दूसरे समाज को शुद्ध करते है । उन्होंने कहा कि अच्छी नियत से कोई कार्य को किया जाए तो हर कार्य सम्भव है ।
महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि सामाजिक एकता व संगठन को मजबूत करने हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को एक साथ एक मंच में बैठकर समाज की विकास हेतु संगठित करना होगा ।
इस दौरान नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य संदीप सोनवानी, एल्डरमैन उमाशंकर अलगमकर, दिनेश यादव, शैल कुमारी, पार्षद मंजूर आलम, वार्ड पार्षद बिरबल शाह, कांग्रेस नेता रवि बिरहा, ईशरानंद ठाकुर, व सेन समाज के अध्यक्ष कैलाश सेन, मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर, सचिन, उमेश शर्मा, भोला ठाकुर, सुदामा, महेश ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, दुर्गा श्रीवास रत्नेश दुबे, व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
