प्रांतीय वॉच

CRIME NEWS : दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : कर्ज के पैसे वापस मांगने पर बुजुर्ग दंपती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share this

बेमेतरा। CG CRIME NEWS : जिले को दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है।  कन्डरका अंर्तगत ग्राम सिलघट में बीते 19 अप्रैल को हुई दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 10 दिनों के अंदर सुलझाई है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति कन्हैया मरकाम को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि 19 अप्रैल को सिलघट स्थित फार्म हाउस में सुखीराम निषाद व श्यामबती निषाद की लहूलुहान लाश मिली थी। दोनों पर धारदार हथियार से वार कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी।इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती यह है कि मृतक का घर गांव से लगभग ढाई किमी दूर है। अगर बस्ती में होता तो किसी के द्वारा हत्या के दौरान चीखपुकार सुनाई पड़ती। साथ ही हत्यारों के बारे में जल्दी क्लू मिल सकता था। लेकिन जिस स्थान पर सुखीराम का घर है, वहां आसपास खेत है। रात में लोगाें का आना जाना कम ही होता है। पुलिस चौकी कन्डरका थाना बेरला में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान लोगों से पूछताछ के दौरान घटना में आरोपी कन्हैया मरकाम को संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक सुखीराम निषाद पहले बीईसी कंपनी जामुल में पदस्थ था। जंहा सेवानिवृत्त होने के बाद वह सिलघट के फार्म हाउस में पत्नी के साथ रहकर ब्याज में आरोपी को 80 हजार रुपये उधार दिये थे। जो बढ़ कर एक लाख रुपये हो गया था।सुखीराम द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी। जिसे आरोपी दे नहीं पा रहा था। इससे परेशान होकर उसने 19 अप्रैल की रात सुखीराम निषाद की गला घोंटकर कर हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि सुखीराम की हत्या करते समय उसकी पत्नी श्यामबती ने देख लिया गया। जिसके कारण उसकी भी धारदार हथियार से कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और वहाँ से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कन्हैया मरकाम के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय से जेल भेज दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *