बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के मुरीद हुए टीवी बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटी
बिलासपुर/ सुधीर तिवारी -बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के जमीनी स्तर पर सफलता का ही परिणाम है कि अब बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार भी इसका समर्थन कर रहे हैं। बिलासपुर पुलिस के नारकोटिक्स और अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान के समर्थन में प्रसिद्ध कलाकारों में अरबाज खान, राजपाल यादव, पीयूष मिश्रा, प्रभु देवा, भगवान तिवारी, परितोष त्रिपाठी आदि ने वीडियो जारी कर इस अभियान का समर्थन किया है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख कलाकार राकेश शर्मा, अनुज शर्मा, मनोज सेन, गायिका ममता चंद्राकर, तीजन बाई, अंचल शर्मा, जाकिर हुसैन सहित कई अन्य ने भी इस अभियान से जुड़कर पुलिस की सहायता करने की अपील की है। इस अप्रैल से विशेषकर युवाओं प्रभावित हो रहे हैं, फरवरी माह में सार्वजनिक जगहों और स्कूल कॉलेजों में मिलाकर 505 कार्यक्रम किए गए, बिलासपुर जिले में कई जगह पर जन सहयोग से नशे के विरुद्ध स्लोगन वाली वाल राइटिंग और फ्लैश लगाए गए। डिजिटल के जमाने में निजात नाम से जारी रैप सॉन्ग युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है नशे के विरुद्ध जिंगल्स युक्त रथ गांव- गांव घूम कर नशे के विरुद्ध प्रचार किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आपकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत पुल 1303 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें गैर जमानती प्रकरण में लगभग 228 को जेल भेजा। थानों में नशे के आदि लोगों की मॉनिटरिंग के लिए नशा मुक्ति कक्ष बनाने की तैयारी है।