रायपुर वॉच

समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में दुकानदारों के बेजा कब्जा का विरोध

रायपुर / समता कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर के मुख्य मार्ग में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को लेकर विरोध शुरू हो गया है समता चेतना मंच ने मोर्चा खोलते हुए कमिश्नर नगर पालिक निगम रायपुर को 4 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा है और तत्काल अवैध निर्माण को हटाए जाने की मांग की है
समता चेतना मंच ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर हटाने की मांग की
समता चेतना मंच ने सौंपा गाय ज्ञापन में बताया है कि समता कॉलोनी में मुख्य मार्ग में नेचुरल आइसक्रीम दुकानदार के द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है इसका विरोध है कॉलोनी वासियों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन में कहा है की समता कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर के पास लगभग 5000 लोग निवास करते हैं आने जाने वाले इसी प्रमुख मार्ग का उपयोग करते हैं वही कॉलोनी वासियों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है आए दिन कॉलोनी वासियों के साथ वाद विवाद स्थिति बनती है यही नहीं मार्ग पर नेचुरल आइसक्रीम जो किराएदार हैं उनके द्वारा रोड में लगभग 5 फीट का कब्जा किया गया है और गेट खोल दिया गया है इससे अवैध पार्किंग से 15 फीट रोड बाधित हो जाती है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है लड़ाई झगड़ा होते रहता है यहां तक की रोड पर दुकानदारों के बोर्ड बैनर पोस्टर ने 6 से 7 फीट की जगह लगा रहता है अब एक बिजनेस कंपलेक्स का निर्माण आरंभ हो गया है बिना पार्किंग सीधा के इससे कॉलोनी वासियों को काफी असुविधा हो रही है और लगातार मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायतें सामने आने लगी कॉलोनी वासियों ने अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है अन्यथा कॉलोनी वासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *