कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के नगर पंचायत कुसमी में आँगन बड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कुसमी दुर्गा बड़ी से शिव चौक तक रैली निकाल रैली के माध्यम से कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार को अपना वादा याद दिलाया का रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मे नारा लगाते हुए कांग्रेस सरकार को चुनाव से पहले किए गए वादा निभाने की बात कही, कार्यकर्ताओ का बेतन ,शासकीय कर्मचारि घोसित करने की बात को लेकर निरंतर सहायक ,कार्यकर्ताओं का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन पर अलग-अलग राजनेतिक पार्टीयों के द्वारा धरना प्रदर्शन का समर्थन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के आंदोलन को नजरअंदाज करते आ रही है।
कल से छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा सत्र चालू होने वाला है,उसके पहले आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रैली निकाल सरकार को जगाने का प्रयास की है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा सत्र में इनकी मांगों के संबंध में कोई विचार किया भी जाता है या नहीं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल सरकार को जगाने का प्रयास किया
