रायपुर वॉच

वैकल्पिक विवाद समाधान केंन्द्र के अंतर्गत तत्वरित न्याय पक्षकारों तक पहुँचेगा :- संतोष शर्मा

Share this

* वैकल्पिक विवाद समाधान (A.D.R.) के नए भवन का भव्य शुभारंभ न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी मुख्य न्यायाधीपति के करकमलों से किया गया |

(रायपुर) | राजधानी की पावन धरा पर हर वर्ग के लिए निः शल्क न्याय तक सुगमता से पहुँच सुनिश्चित कराने के लिये नव निर्मित सर्वसुविधा युक्त नव निर्मित भवन वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (A.D.R.)) का लोकार्पण सम्पन्न हुआ । भवन का लोकर्पण छ०ग० उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी के कर कमलों से तथा छ0ग0 उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति कार्यपालक अध्यक्ष छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं पोर्टफोलियों जज जिला रायपुर के न्यायमूर्ति गौतम भादुडी की गरीमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ |

इस अवसर पर छ०ग० राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया, विधि एवं विधायी कार्यविभाग के प्रमुख्य सचिव रामकुमार तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, जिला रायपुर के कलेक्टर डॉ० सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशीष सोनी विभिन्न प्रसासनिक अधिकारी, अधिवक्तागण, न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण पत्रकारगण, पैरालीगल . वालिटियर्स, विधि छात्र छात्रायें, तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्जवलन छ0ग0 उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी जी के द्वारा किया गया. इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात शिलालेख अनावरण तथा फीता काटकर किया गया |

स्वागत उद्बोधन जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा द्वारा तथा आभार प्रदर्शन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण मिश्र द्वारा किया गया  |

उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उद्बोधन में कहा गया कि उक्त भवन जिले की जनमानस के लिए है और उक्त भवन उसी द्वारा अपने उद्देश्य को लेकर जनता को समर्पित किया गया है कि एक छत के नीचे हर वर्ग को निःशुल्क न्याय प्राप्त हो सके। मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा नव निर्मित भवन में पक्षकारों के लिए उपलब्ध समस्त सुविधाओं की व्यक्तिगत रूप से रूची लेकर जानकारी ली गई पक्षकारों के लिए बैठक व्यवस्था हेतु रखी बैंच पर स्वयं बैठकर जायजा लिया गया |

छ०ग० उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति कार्यपालक अध्यक्ष छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं पोर्टफोलियों जज जिला रायपुर के माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुडी द्वारा सर्वप्रथम कहा कि उक्त भवन का लोकार्पण का लक्ष्य एक मात्र है “न्याय सब के लिए” अपने उद्बोधन में आगे न्यायमूर्ति ने कहा कि छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर निःशुल्क विधिक सेवाएँ प्रदान करने में अपनी अग्रिणी भूमिका को निभा रहा है, उसी के क्रम में आज रायपुर जिले को वैकल्पिक समाधान केन्द्र भवन की नवीन सौगात दी गई है। अब जिले की समस्त जनता को जो अंतिम छोर पर भी खड़ी है. उन्हे अब इस भवन से हर कानूनी विषय पर निःशुल्क सलाह एवं सहायता मिलेगी, उन्होंने बताया कि, पेंशन लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत, हमर अंगना, मुआवजा, आसरा ऐसी अनेक योजनाओ का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है और यह नवीन भवन सामान्य जनमानस के लिए न्याय प्राप्ति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा |

जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा द्वारा बताया गया कि इस वैकल्पिक विवाद समाधान केंन्द्र (A.D.R.) के अंतर्गत स्थायी लोक अदालत, जनोपयोगी लोक अदालत, पेंशन लोक अदालत, मध्यस्थता केन्द्र, प्रबंध कार्यालय, लैगिक उत्पीड़न जैसे मामलें में पक्षकारों को उच्च न्यायालय से विडियों कान्फेन्सिंग की सुविधा, पीडित क्षतिपूर्ति से जुड़े मामले उक्त मामलों में तत्वरित न्याय पक्षकारों तक पहुँचेगा। आर्थिक स्थिति से कमजोर पक्षकारों को निः शुल्क विधिक सहायता एवं उनकी पैरवी हेतु निः शुल्क अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालंटियर के माध्यम से प्रदान की जावेगी और पक्षकारों के लिए विधि के क्षेत्र में सर्वसुविधा सम्पन्न भवन प्राप्त होगा साथ ही साथ हर वर्ग तक निःशुल्क रूप से विधिक सहायता पहुँचेगी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *