नई दिल्ली : रायपुर में आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है। महाधिवेशन में देश के सभी राज्यों से कांग्रेसी नेता शामिल हुए है। वहीं आज राहुल गांधी समेत पार्टी के नेता और कार्यकताओ ने सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन के दौरान 4 महीने की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की बात की। कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा से लाखों लोग जुड़े हैं और हमने गले लगकर सबका दर्द महसूस किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि 52 साल हो गए और आज तक उनके पास घर नहीं है। Rahul Gandhi Speech
भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं सोचता था कि फिट हूं, 20-25 KM चल लूंगा, लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत माता ने मुझे संदेश दिया- तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ, वर्ना मत चलो।