प्रांतीय वॉच

फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजी गई ‘द बस्तर बॉय’, ’बसपन का प्यार’ वाले सहदेव ने किया है लीड रोल

Share this

रायपुर।‘बसपन का प्यार’ से देशभर में पहचान बनाने वाला सहदेव अब शार्ट फिल्म में नजर आए। यह फिल्म बस्तर के जंगलों में शूट की गई है। 15 से 20 मिनट की इस फिल्म ‘द बस्तर बॉय’ में सहदेव लीड रोल में नजर आएगा।

बता दें कि इस फिल्म को जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा। इस फिल्म में नक्सलवाद के बीच शिक्षा की जरुरत को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

फिल्म की शूटिंग बस्तर के अलग-अलग इलाकों में की गई

फिल्म की शूटिंग बस्तर के अलग-अलग इलाकों में की गई है। फिलहाल इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भेजा गया है। पिंटू ने बताया की 15-20 मिनट की इस फिल्म को शूट करने में चार से पांच दिन का समय लगा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *