कोरबा : CG BIG ACCIDENT : जिले में एक भयानक सड़क दुर्घटना में माँ -बेटे की मौत हो गई. यहाँ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसी. इस हादसे में 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम तिवरता से विवाह समारोह से घर वापसी के दौरान डोंगरी गांव के पास घटना हुआ है. इस भयानक हादसे में मां और बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं वाहन में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. जिनमें 2 घायलों की हालत नाजुक है. जिनका कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है.