रायपुर वॉच

CG Breaking : मुख्यमंत्री बघेल ने GDP की औसत आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए, केंद्र पर साधा निशाना, कहा – फर्क साफ, ‘अमृतकाल’ में देश में कथित ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य

रायपुर। 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया। छत्तीसगढ़ के लिहाज से केंद्रीय बजट को निराशाजनक कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह निर्मला सीतारमण का निर्मम बजट है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर NDA सरकार बनाम UPA सरकार की तुलना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2019 से 2022 के बीच जिस तरह से कोविड-19 आया था, उसी तरह से 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जीडीपी वृद्धि दर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीडीपी के आंकड़े भी वर्षवार ट्वीट किए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर आंकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा दरअसल अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *