प्रांतीय वॉच

Bilaspur News : कानन पेंडारी जू में नर शावक बाघ ‘मितान’ की वायरस से मौत, दो शावकों का चल रहा इलाज, सकते में जू प्रबंधन

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में नर शावक बाघ मितान( mitan) की फेलाइन पेन ल्यूकोपेनिया वायरस से मौत हो गई। इस वायरस से दो मादा शावक इसकी चपेट में हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार को बाघ मितान को दस्त हुआ था। इसके साथ कमजोर भी दिखाई दे रहा था। ऐसे में उसे दवा देने के साथ निगरानी में रखा गया। अगले दिन भी सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी की गई। रात में चारों शावक व मां रंभा केज में सो रहे थे।

नर शावक मितान में नहीं दिखा हलचल

बुधवार की सुबह केज में पहुंचे तो तीनों शावक व मां रंभा में हलचल थी, लेकिन नर शावक मितान में किसी तरह हलचल नहीं दिखा। तब तत्काल चिकित्सक  और अन्य अधिकारियों( officers) को बताया।

खतरनाक वायरस ( virus) जू प्रबंधन( zoo) सकते में

जब शावक का परीक्षण किया गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी। दो चिकित्सकों ने मृत नर शावक का पोस्टमार्टम किया। लंग, लीवर व इंटेस्टाइन में फेलाइन पेन ल्यूकोपेनिया पाया गया। यह खतरनाक वायरस है। इससे जू प्रबंधन सकते में आ गया। इसके बाद जब अन्य तीन मादा शावकों की जांच की गई तो आनंदी व दिशा नाम की मादा शावक के शरीर का तापमान काफी अधिक था। इस पर दोनों को तत्काल अलग कर आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, तीसरी शावक रश्मि स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *