प्रांतीय वॉच

युवाओं के प्रेरणाश्रोत है स्वामी विवेकानंद : राजेन्द्र शुक्ला

Share this

बिलासपुर। विवेकानंद युवा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में कोने,कोने से कलाकार हुए शामिल। दगोरी स्वामी विवेकानंद के त्याग,तपस्या परिश्रम से हमे प्रेरणा मिलती है।उनके आदर्श तथा स्वावलम्बी जीवन जीने की हमे सीख लेनी चाहिए।उंक्त बाते स्वामी विवेकानंद युवा समिति हैप्पी ग्रुप द्वारा आयोजित सांस्कतिक कार्यक्रम डांस प्रतियोगिया में उपस्थित मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने कही।उन्होंने कहा की युवाओं को अपनी दिनचर्या में स्वामी जी सिद्धांतो को आत्मसात करनी चाहिए।वह भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व के नायक थे।अतिथियों का स्वागत पुष्पहार बेच लगाकर समिति के अध्यक्ष विनोद पारकर ,समस्त पदाधिकारी सदस्यों द्वारा किया गया।संचालन बीरेंद्र कौशिक,हरीश सन्नाट,गंगाराम निषाद ने किया।ततपश्चात पूरे प्रदेश के अलग,अलग स्थानों के आये प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दिया।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एच ब्वाय रायपुर,द्वितीय स्वरागिनी ग्रुप रतनपुर,तृतीय प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर छापा, चौथा हरदी के चीन्हा ग्रुप पिथौरा साथ ही सांत्वना पुरस्कार उपस्थित प्रतियोगिताओ को दिया गया।हजारो की संख्या में दर्शक रातभर उपस्थित रहकर छत्तीसगढ़ के कोने,कोने से आये कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहें।कार्यक्रम को विशिस्ट नगर पंचायत बोदरी उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे,जनपद प्रतिनिधि अमर टंडन,अध्यछता ग्राम सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक,समाज सेवी दशरथ सन्नाट ने संबोधित किया।सभी बक्ताओ ने स्वामी के सिद्धांतों को आत्मसात की बातों पर बल दिया।इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती गीता कौशिक,पूर्व सरपंच बिंदा निषाद, गंगा निर्मलकर,मुन्ना कौशिक,रामाधीन केवट,श्यामता कौशिक,पंच रविशंकर कौशिक,सचिन सेन,निशाद समाज अध्यक्ष छन्नूराम केवट,नवल सूर्यवंसी,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष संजीव सन्नाट,भेसबोड अध्यक्ष तुलसी गेंदले,सत्रुहन साहू,अमरनाथ,चन्नी कौशिक,विनोद कौशिक,मुकेश,सुनील सन्नाट, धनभ्य कौशिक, राजेन्द्र खन्ना सहित विवेकाननंद युवा समिति के सदस्यगण जोहन निशाद,पंकज,नारद,श्रवण केवट,भागवत साहू,उमेश यादव,सुभाष,तुमेश,शिवकुमार,राहुल,संजू सेन,सुनील,हेतराम केवट,नितेश,लष्मीनाथ यादव,देवेंद्र,भीष्म,डी के जैसवाल,धर्मेंद्र,युवराज,मोहन,लोमश ,शाखाराम, रोहित पारकर सहित समिति के सभी सदस्यगण,गणमान्य नागरिजन,प्रतिभागी कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *