प्रांतीय वॉच

उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान का ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share this

कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिवस महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी डॉ.ए.के.पोद्दार जी के संयोजन में दोपहर 1:30 बजे प्रारंभ हुआ। आज तृतीय दिवस सुन्दरम निकेतन के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान शिव जी कि वंदना से हुआ; इसके पश्चात् पंथी एवं जशपुरिया लोकनृत्य,सोहर एवं ददरिया लोकगीत, कव्वाली चढ़ता सूरज धीरे धीरे, हास्य कविता जंजाल होगे, भर्तहरी गायन, कत्थक नृत्य, गिद्धा नृत्य एवं साइबर अपराध एवं उसके रोकथाम पर आधारित नाटक “साइबर क्राइम” कार्यक्रम के अंत में ऐ वतन के नौजवां भक्ति गीत के पश्चात राष्ट्रगान के साथ तृतीय दिवस के कार्यक्रम का समापन हुआ l कार्यक्रम में अपनी आशा मिश्रा, जिज्ञासा, मंजूलता, माधुरी, युवराज, महावीर, विनीता, भुवनेश्वरी, मुनेंद्र, संजू, अजय, रवि, विनीता सिंह, राकेश, विनय, पीतांबर, वीरेंद्र, मोनयंती, प्रियंका, सृष्टि, ममता, संध्या, गिरिजा, नेहा, अंकिता, रेशमा, शारदा, प्रज्ञा, सायन, करुणा प्रसाद, हरिश्चंद्र तिवारी, सुधांशु, खुशवंत, शुभम, राकेश, विवेक, देवदास, जयशंकर, वीर सिंह, सागर, आरती आदि प्रशिक्षार्थियों ने दी। सत्यम निकेतन के प्रभारी डॉ. रमणाराव, डॉ. अजिता मिश्रा, डॉ. चंदना पॉल, श्रीमती अंजना अग्रवाल, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय एवं श्रीमती निधि शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में श्री सुनील चिपड़े, श्रीमती सरिता आयदे एवं श्रीमती भाग्यश्री वर्तक थे । कार्यक्रम में लाइट-माइक के व्यवस्था में आचार्य श्री दुष्यंत चतुर्वेदी तथा वादक के रूप में श्री कृष्णानंद चौबे, श्री बी.आर.चेलक, श्री दिले राम खरे एवं राजकुमार पाण्डेय का विशेष योगदान रहा l कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षार्थियों का मेकअप शहर के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट श्री अतुल खरे एवं  खरे ने किया l कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्रीमती रमाकान्ति साहू, बी.एड.प्रभारी  रीमा शर्मा, डॉ. छाया शर्मा, डॉ.सुदेशना वर्मा, डॉ. मनीषा वर्मा, डॉ. एस. एम. आयदे,  राजेश गौरहा, डॉ रजनी यादव, डॉ. डी. के. जैन , श करीम खान,  अभिषेक शर्मा, डॉ. सलीम जावेद, श्रीमती रश्मि पाण्डेय,  वंदना रोहिल्ला एवं महाविद्यालय के समस्त आचार्य गण एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे l
इसकी जानकारी महाविद्यालय के आचार्य करीम खान ने दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *