प्रांतीय वॉच

मोर आवास मोर अधिकार के तहत भरवाए फार्म…हितगाहियों का मिला भरपूर समर्थन

Share this

संतोष ठाकुर / तखतपुर। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष  हर्षिता पाण्डेय ने सड़क की लड़ाई लड़ने गांव गांव तक सम्पर्क किया है। मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत उन्होंने एक विशाल पद यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया।  हर्षिता पाण्डेय ने इस दौरान जरूरत मन्दों से प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन फार्म भी भरवाए।  हर्षिता पाण्डेय ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि केंन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीबों से वंचित रखा हैl जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी विजयपुर मंडल द्वारा हितग्राहियों के हक की लड़ाई लड़ने व लाभ दिलाने भाजपा विजयपुर मंडल तखतपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम- अघरिया,बरगन,कंचनपुर,बहेरापारा,चोरहासिंघनपुरी,जूनापारा,भीमपुरी,डोमनपुर,बाँधा,भँवराकछार,बेलसरा तक मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत पदयात्रा कर लोगों को अवगत करा आवास के लिए आवेदन फार्म भरवाया गया एवं बेलसरा मे मशाल रैली के साथ समापन किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक , मंडल अध्यक्ष संतोष कश्यप, दिनेश गौरहा, बी आर महोबिया , प्रवीण दुबे, तिलक देवांगन, महामंत्री प्यारेलाल जायसवाल, अजय यादव,  ललिता कश्यप जनपद सदस्य, अशोक कौशिक,एकांत मजूमदार,छितिज गौरहा, शत्रुहन जायसवाल,गुलाल , रामशनेही कश्यप, उदय कौशिक ,श्याम सिंह, कामता कुलमित्र ,ओमप्रकाश कौशिक, रामाधार साहू ,अंकित मिश्रा, योगेश साहू,सुनील यादव, हेमन्त साहू,भूपेंद्र डडसेना, मनोज डडसेना,रामनाथ पोर्ते,राजू जायसवाल,सुरज डडसेना देवराज जायसवाल, संतोषी पात्रे,शिव यादव,देवदत्त कौशिक, विक्की कौशिक,डा कुमार बंजारे, धनेस्वर, आशीष जायसवाल,उत्तम श्रीवास, गोकुलसिह, पवन सागर, अवधेश वैष्णव, अश्विनी वैष्णव, इतवारी पाल, अभिषेक कौशिक व विजयपुर मंडल व मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *