रायपुर वॉच

कांग्रेस की जन अधिकार महारैली में उमड़ी भारी भीड़, मंत्री रविंद्र चौबे, बोले- हक लेकर रहेंगे, राजभवन और दिल्ली में बैठे लोग देख लें

Share this

रायपुर। आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee ) की बहुचर्चित जन अधिकार महारैली आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हो रही है। पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों का असर है कि महारैली में भारी भीड़ उमड़ी है और अभी भी लोगों का आना जारी है।

महारैली में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ( Ravindra Choubey ) सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्री मंचस्थ हैं। रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बहुत भी नपे-तुले शब्दों में दिल्ली और राजभवन में बैठे लोगों पर निशाना साधा। उन्होंने इशारा किया कि आरक्षण विधेयक को रोक कर हक मारा जा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में लोग अपना हक लेकर रहेंगे। चौबे (Ravindra Choubey ) ने कहा कि महारैली में उमड़ी भीड़ को राजभवन और दिल्ली में बैठे लोग देख लें। जन अधिकार रैली को कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया।

इसके पूर्व इस महारैली में हिस्सा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ की प्रभारी में कुमारी शैलजा आज सुबह रायपुर पहुंची। रैली के बाद वे यहां कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee ) के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी करने वाली हैं। रायपुर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की और कई सवालों के जवाब भी दिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के अधिकारों को दिलाने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है और रैली के माध्यम ये यही आवाज पहुंचानी है।

इस मौके पर पार्टी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee ) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि रैली के बाद रायपुर के राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ बातचीत होगी. इसके अलावा शाम को विधायक दल की बैठक में भी विधायकों से बातचीत किए जाने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि रैली से लेकर बैठकों तक का आयोजन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *