देश दुनिया वॉच

नए साल में WhatsApp में होने जा रहे कई बड़े चैंजेस, मिलने जा रही ये नई सुविधाएं, मज़ा भी हो जायेगा कई गुना…

Share this

नई दिल्ली : व्हाट्सएप यूजर्स जल्द ही पांच चैट तक पिन कर सकेंगे। वर्तमान में, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को तीन चैट तक पिन करने की अनुमति देता है। मीडिया खबर के मुताबिक, इसे बढ़ाकर पांच किया जा सकता है। फ़िलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और एक बार रोल आउट होने के बाद यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपनी चैट सूची के शीर्ष पर 5 चैट तक पिन करने की अनुमति देगी। इस तरह व्हाट्सएप यूजर्स उन चैट्स को सबसे ऊपर रख सकेंगे जिन्हे वह प्राथमिकता देने चाहते हैं।जैसा कि ऊपर बताया गया है, व्हाट्सएप उपयोगकर्ता तीन चैट तक पिन कर सकते हैं। यह फीचर सोशल मैसेजिंग ऐप के ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों पर उपलब्ध है। अगर आप सोच रहे हैं कि व्हाट्सएप पर चैट को कैसे पिन किया जाए, तो आइये जानते हैं कैसे…

स्टेप 1- अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें

स्टेप 2- Apple iPhone पर, उस चैट पर राइट स्वाइप करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं

स्टेप 3- एंड्रॉइड पर उस चैट को टैप और होल्ड करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं और पिन चैट चुनें

स्टेप 4- डेस्कटॉप पर ड्रॉप डाउन ऐरो पर क्लिक करें, जो चैट पर होवर करने पर दिखाई देता है

स्टेप 5- उसके बाद पिन चैट का ऑप्शन चुनें

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *