प्रांतीय वॉच

इस बार चुनाव लडऩे का वैसा मन नहीं है, जैसा पहले रहता था – मंत्री टीएस सिंहदेव

Share this

अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को चुनाव लडऩे को लेकर अपने मन की बात कह ही दी। शहर के गांधी स्टेडियम में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उनका चुनाव लडऩे का वैसा मन नहीं है, जैसा पहले रहता था।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 दिवसीय सरगुजा व अंबिकापुर दौरे पर हैं। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे वे शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित स्व. एमएस सिंहदेव स्मृति शालेय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद स्टेडियम में ही वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से चर्चा की। इस दौरान उनसे कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा चुनाव से पहले वे अपने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं के बयान के मायने तथा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि क्योंकि फैसला नहीं लिया है तो तब तक के लिए मेरे लिए और सभी के लिए भी इंतजार है। रहा सवाल चुनाव लडऩे का, इस बार चुनाव लडऩे का सही में मन नहीं बनाया है, नहीं तो अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं इसके पहले 2008, 2013 और 2018 में मन में भी था कि चुनाव लडऩा है। लेकिन इस बार चुनाव लडऩे का वैसा मन नहीं है, जैसा पहले रहता था। चुनाव लडूंगा या नहीं इस पर लोगों से पूछकर लडूगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *