बिलासपुर। न्यायधानी में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई और सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में बलात्कार पीड़ित माँ ने आरोपी पिता की गिरफ्तारी की मांग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए विरोध दर्ज किया है। आदि सीडब्ल्यूसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बैठकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल एक उद्योगपति पिता ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इतना नहीं घिनौनी हरकत को छिपाने के लिए उसने पत्नी पर दबाव भी बनाया और किसी को भी इस बारे में न बताने के लिए कहा। हालांकि, महिला ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी पिता फरार है। वहीं बच्ची सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में है। बच्चे को रायगढ़ भेजने की तैयारी की सूचना मिलने के बाद महिला ने ये कदम उठाया और कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने में बैठ गयी।
गौरतलब है कि रायगढ़ में रहने वाले कारोबारी का पत्नी से किसी बात पर विवाद चल रहा है। उससे तंग आकर महिला मायके में रह रही है। हालांकि, उसका पति बेटी से मिलने आता था। इसी दौरान उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया. बेटी ने इस बारे में मां को बताया. जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने आनन-फानन अपने हैवान पति के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक , महिला की शादी साल 2014 में रायगढ़ में रहने वाले फैक्ट्री संचालक से हुई थी। शादी के बाद बेटी हुई लेकिन पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं रहे। पति बिना बात के उससे विवाद करता था। आए दिन प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर 3 महीने पहले 9 साल की बेटी को लेकर बिलासपुर में मायके में आकर रहने लगी।

