हिंडालको प्रबंधक द्वारा नगर वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने लगाया गया था बस स्टैंड में वाटर एटीएम
कुसमी(फिरदौस आलम)/कुसमी/ नगर पंचायत कुसमी बस स्टैंड में नगर वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से हिंडालको प्रबंधक द्वारा वाटर एटीएम लगाया गया था, जो विगत तीन दिनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत संबंधित हिंडालको प्रबंधक और ना ही नगर पंचायत अधिकारी को है |
नगर वासियों को बस स्टैंड में लगाये गए वाटर एटीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है नगरवासी शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटकने मजबूर हैं |
आपको बता दें कि कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र में अधिकांश हैंडपंप से शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता है, जिसको देखते हुए नगर के बस स्टैंड में हिंडालको प्रबंधक द्वारा वाटर एटीएम लगाया गया है, साथ ही बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों को भी वाटर एटीएम के चालू रहने से शुद्ध पेयजल मिल जाता था, मगर वाटर एटीएम के बंद होने की वजह से नगरवासी सहित बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
वाटर एटीएम के खराब होने तथा बंद होने से नगर वासियों को हो रही परेशानी से ना तो नगर पंचायत के विभागीय अधिकारी का कोई लेना देना है, और ना ही हिंडालको प्रबंधक का ध्यान खराब पड़े वाटर एटीएम की ओर है |
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या खबर प्रकाशन के बाद, नगर पंचायत अधिकारी तथा हिंडालको प्रबंधक खराब पड़े वाटर एटीएम का सुध लेती भी है या नहीं |