प्रांतीय वॉच

CG BREAKING NEWS : कुएं में मिली लापता कार, नायब तहसीलदार सहित चारों की मौत, कार के अंदर मिली लाश…

Share this

कांकेर। जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग के कार समेत लापता हो गए थे। वह कार आज तलाशी अभियान के दौरान एक कुंए में मिली है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अभी-अभी बाहर निकाला है। जहाँ कार के चारों की शव भी नजर आ रहे हैं। इससे अब इस मामले में सब कुछ साफ हो गया है। यह मामला हादसे का ही प्रतीत हो रहा है। विदित हो कि एनएच 30 से लापता कार सोमवार को जंगलवार के नजदीक कुंए में गिरी मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कार सवार लोगों के शव भी कार में ही मौजूद हैं।

बता दे कि, जिले के गोविंदपुर में रीना दस्ता के यहां शादी समारोह में 10 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें सभी रिश्तेदारों को बुलवाया गया था। पार्टी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से रिश्तेदार पहुंचे थे। इनके साथ  उमरकोट ओडिशा से सपन सरकार, रीता सरकार, कोंडागांव से विश्वजीत अधिकारी और हजारी लाल ढ़ाली पहुंचे हुए थे। पार्टी में शामिल होने के बाद चारों शनिवार रात साढ़े 10 बजे एक कार में सवार होकर वापस कोण्डागांव कि ओर जा रहे थे, जो कांकेर से कुछ दूरी तय किए थे कि सभी का मोबाइल बंद हो गया और उनमें से कोई घर नहीं पहुंचा है।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस गुम इंसान दर्ज जांच में जुटी थी। इस दौरान आज कार कुएं में मिली। बता दें कि कार सवार चारों शनिवार की रात जंगलवार कॉलेज के पास से लापता थे। उनके अंतिम लोकेशन के पास ही इनकी कार मिली है। पुलिस ने चारों शव बरामद कर ली है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर शनिवार की रात क्या हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *