फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 18 से 25 साल के सभी युवाओं को फ्री में कंडोम उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जनवरी से फ्रांस के युवाओं को कंडोम खरीदने के लिए पैसे नहीं देने होंगे।
फ्रांस को ‘नए एचआईवी मामलों से मुक्त’ करने का लक्ष्य रखा है। फ्रांस में 2020 और 2021 में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन( infection) के मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी।
युवा एसटीआई होने की आशंका होने पर फ्री में जांच( free)
फ्रांस में एसटीआई पर लगाम लगाने के लिए और भी कई स्वास्थ्य अभियान चलाए जा रहे हैं। फ्रांस में युवा एसटीआई होने की आशंका होने पर फ्री में जांच करा सकते हैं।
संबंध बनाते समय कंडोम( condom) का प्रयोग बिल्कुल नहीं करते
राष्ट्रपति मैक्रों ने इसे रोकथाम की दिशा में एक छोटी क्रांति बताया है। मैक्रों ने कहा कि फ्रांस यौन शिक्षा के मामले में बहुत अच्छा नहीं है। हकीकत थ्योरी से बहुत अलग होती है। इस क्षेत्र में हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। पिछले साल हुई एक स्टडी में सामने आया था कि फ्रांस में हर चार में एक युवा नए साथी के साथ संबंध बनाते समय कंडोम का प्रयोग बिल्कुल नहीं करते हैं