कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कंजिया ग्राम पंचायत को नगर पंचायत कुसमी में शामिल करने हेतु अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव की मांग किया गया है,जिसकी जानकारी मिलने के बाद कंजिया ग्राम पंचायत के समस्त पंच एवम ग्रामीण जनता आज कंजिया पंचायत भवन में बैठक कर नगर पंचायत कुसमी में कंजिया ग्राम पंचायत को शामिल किये जाने के नाम पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत कुसमी में शामिल नहीं होने का एक जुट होकर प्रस्ताव पास किया है । जिसमे कंजिया ग्राम पंचायत के समस्त पंच एवम काफी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थे ।
ग्राम पंचायत के बैठक में उपस्थित सभी पंच सहित ग्रामीण जनता द्वारा एक स्वर में कहा की नगर पंचायत कुसमी में शामिल होने से हम लोगों को क्या फायदा होंगा, आज कुसमी नगर पंचायत में किसी भी प्रकार का आम जनता को सुविधा नहीं मिल रहा है,टेक्स देते देते नगर पंचायत के नगरवासी परेशान है । सुविधा के नाम पर नगर पंचायत द्वारा कुछ भी आम जनता को नहीं दिया जा रहा है । इसलिए हम सभी लोग ग्राम पंचायत कंजिया में ही ठीक है । यह कहकर नगर पंचायत में शामिल होने से मना करते हुए नगर पंचायत में शामिल नहीं होने का एक स्वर से प्रस्ताव पारित किया है , जिसका उपस्थित सभी सरपंच , उपसरपंच , पंच एवम ग्रामीण जनता द्वारा सर्व सम्मति से समर्थन दिया गया।